दलित समागम वंचित समाज के उत्थान में साबित होगा मील का पत्थर : निलेश
28 फरवरी को गांधी मैदान में दलित समागम (रैली) का आयोजन किया जायेगा
मुंगेर. केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री सह हम सेक्यूलर के संरक्षक जीतन राम मांझी की प्रेरणा से आगामी 28 फरवरी को गांधी मैदान में दलित समागम (रैली) का आयोजन किया जायेगा. यह समागम दलित व वंचित समाज के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से दलित समुदाय के लोगों को उनकी ताकत से अवगत कराया जायेगा. ये बातें हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा सेक्यूलर के राष्ट्रीय सचिव सह प्रमंडल प्रभारी निलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को शहीद स्मारक भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले इस समागम में एनडीए सरकार के कार्यकाल में दलितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों तथा इस समुदाय के लोगों को दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा होगी. आजादी के बाद से दलित समाज का विकास अवरुद्ध हो गया था. केंद्र तथा राज्य में एनडीए के सत्ता में आने के बाद उनके जीवनस्तर से लेकर शैक्षणिक स्तर में बदलाव आया है. इस समागम के माध्यम से दलितों के अधिकारियों को अक्षुण्ण बनाने, शिक्षा, समानता, उनके अधिकारों की रक्षा को लेकर निर्णय लिए जायेगे. ऐसे में इस दलित समागम में मुंगेर जिले से बड़ी संख्या में हम कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी के नेतृत्व में पटना जाएंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजमंगल शर्मा, नुरूल्लाह, हसन इमाम, सुजित सुमन, शाकिब, संजीव कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है