चौथे दिन एमआइएल विषयों की हुई आंतरिक परीक्षा

आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:06 PM

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की आंतरिक परीक्षा 22 अक्तूबर से ली जा रही है. इसके चौथे दिन दो पालियों में एमआइएल विषयों की परीक्षा हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ सूरज कोनार ने बताया कि चौथे दिन प्रथम पाली में एमआइएल के हिंदी विषय की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में एमआइएल के बंग्ला, उर्दू, अंग्रेजी विषयों की परीक्षा ली गयी. इधर, अब शनिवार को एसईसी क्यूनिकेशन इन एवरिडे लाइफ की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी की एसईसी की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में सोशल साइंस और ह्यूमेनिटी के छात्राओं की परीक्षा ली जायेगी.

—–

सीईटी बीएड के लिये काउंसेलिंग की प्रक्रिया समाप्त

मुंगेर. एमयू मुख्यालय द्वारा अपने पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 12 सीटों के लिये 24 से 25 अक्तूबर के बीच अंतिम रूप से चयनित 12 विद्यार्थियों के लिये काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी. जिसमें पहले दिन 24 अक्तूबर को जहां 2 विद्यार्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए थे. वहीं शुक्रवार को दूसरे दिन शेष 10 विद्यार्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी सह एमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि काउंसेलिंग में सभी विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में सभी 500 सीटें पूरी तरह भर गयी है.

13 नवंबर स्नातक पार्ट-1 बैकलाग परीक्षा के लिये संभावित

मुंगेर. एमयू द्वारा पूर्व में बाढ़ के कारण स्थगित सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा 13 नवंबर को संभावित तिथि निर्धारित किया गया है. हालांकि, कुलपति से स्वीकृति के पश्चात ही निश्चित तिथि घोषित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा छठ के बाद ली जायेगी. इसके लिये सूचनाएं ससमय दे दी जायेगी.

31 अक्तूबर से 9 नवंबर तक एमयू में रहेगा अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय व कॉलेजों में 31 अक्तूबर से 9 नवंबर तक दीपावली व छठ पूजा को लेकर अवकाश रहेगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 31 अक्तूबर से एमयू मुख्यालय में दीपावली को लेकर अवकाश हो जायेगा. इसके बाद चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज तथा छठ पर्व के बाद 9 नवंबर तक विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version