मुंगेर मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर डकरा सतखजुरिया के समीप सोमवार को सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से एक मिनी बस अनियंत्रित होकर टकरा गयी. जिसमें बस चालक जहां बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं ट्रैैक्टर पर बैठा व्यक्ति भी आंशिक रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को डायल-112 की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सोमवार को अपराह्न 2 बजे के करीब सफियासराय थाना क्षेत्र के डकरा शतखजुरिया के समीप एक अनियंत्रित मिनी बस सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जा टकरायी. जिसमें बस चालक गया जिले के अरोरा सिसिया निवासी नवलेश राजपति बुरी तरह घायल हो गया. जबकि ट्रैक्टर पर बैठा युवक पटेल नगर नवटोलिया निवासी गुड्डू मंडल भी घायल हो गया. बस लखीसराय की ओर से आ रही थी और वह खाली था. जिसके कारण बड़ा हादासा टल गया. धक्के के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लेकिन तभी सफियासरय थाना की डायल -112 टीम की पुलिस टीम की नजर घायलों पर पड़ी. जिसके बाद एएसआई संजीव कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से दोनों को डायल 112 के वाहन पर बैठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चालक नवलेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि बस व ट्रैक्टर के धक्के में बस चालक सहित दो लोग घायल हो गये. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बस चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. दुर्घटनाग्रस्त बस सतखजुरिया के समीप ही पुलिस अभिरक्षा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है