14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल, पहाड़ व दियारा नहीं, रिहायशी इलाके में पकड़ा गया मिनी गन फैक्ट्री, छह हथियार निर्माता गिरफ्तार

एक देसी कट्टा, चार अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद

एक देसी कट्टा, चार अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर जिले में अवैध हथियार का निर्माण यूं तो जंगल, पहाड़ और दियारा क्षेत्र में किया जाता रहा है, लेकिन अब शहर के रिहायशी इलाके में भी मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में जब पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार की देर शाम मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया तो विधिवत वहां अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था. यहां तक की उसकी निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे. पुलिस ने इस मामले में छह अवैध हथियार निर्माताओं को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देसी कट्टा, चार अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के कई समान बरामद किये. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नयागांव में मो. जावेद के घर छापेमारी की गयी. जहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के कई सामान बरामद किये, जबकि इस दौरान पुलिस ने वहां से छह अवैध हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि नयागांव निवासी शफिक आलम के पुत्र मो. नूर आलम, मो. कुरैस के पुत्र मो. अहमदुल्ला, मो. कल्लु के पुत्र मो. जावेद, दिलावरपुर निवासी मो. अख्ता के पुत्र मो. कल्लु, हजरतगंज चौक निवासी मो. असलम के पुत्र मो. शरफराज तथा हजरतगंज निवासी मो. शहाबुद्दीन अंसारी के पुत्र मो. सदाम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में बासुदेवपुर थाना में कांड संख्या 53/24 दर्ज किया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे से निगरानी में हो रहा था हथियार का निर्माण

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मिनी गन फैक्ट्री का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा था. इसके लिये कमरे के बाहर दरवाजे के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था, जबकि उसे काले रंग से रंगा गया था, ताकि किसी की नजर न जाये. वहीं कमरे के अंदर सीसीटीवी कैमरे के लिये एक स्क्रीन भी लगा था. जिसके सामने एक व्यक्ति पूरे दिन बैठकर निगरानी रखता था. सूचना लगने पर पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता के साथ छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.

हथियार का निर्माण कर लोकल निर्माताओं को किया जा रहा था सप्लाई

एसपी ने बताया कि पहले बंगाल या अन्य जगहों पर हथियार का बॉडी तैयार कर मुंगेर में अवैध हथियार तस्करों द्वारा फिनिसिंग कराया जाता था, लेकिन नयागांव में मो जावेद के घर पर अवैध हथियार का बॉडी तैयार कर उसे लोकल अवैध हथियार तस्करों को सप्लाई किया जाता था. इसे लोकल सप्लायर अन्य जगहों पर फिनिसिंग कराते थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अवैध हथियार निर्माताओं से पूछताछ कर लोकल सप्लायरों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है, जबकि गिरफ्तार अवैध हथियार निर्माताओं के पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

बरामद सामग्री

देसी कट्टा – 1

बेस मशीन – 1

ड्रिल मशीन – 1

अर्द्धनिर्मित पिस्टल – 4

मिलिंग मशीन – 1

लोहे का पिस्टल बट – 6

पिस्टल स्लाइड – 7

पिस्टल बॉडी – 12

हेक्सा ब्लेड – 15

बर्मा – 40

रेती – 1

लेन्थ मशीन – 1

स्टील प्रैटेक्टर – 1

ड्रिल चक्र – 2

एल बटाम – 1

बटाली – 1

शॉ कटर – 1

रिंच – 3

लोहा का सीट कटर – 1

लोहे का आयरन बार – 2

लोहा का बूरादा – 2 बोरी

मोटरसाइकिल – 1

स्कूटी – 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें