13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के नक्सल प्रभावित जंगल में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर के नक्सल प्रभावित डंगरा पहाड़ी जंगल में पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति संटू यादव का सगा भाई है और असामाजिक तत्वों की मदद से हथियार बना रहा था. पुलिस ने मौके से पिस्टल, मैगजीन और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

मुंगेर के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित डंगरा पहाड़ी जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर मिनीगन फैक्ट्री (Mini Gun Factory) का उद्भेदन किया. जहां से निर्मित देशी कट्टा, मैगजीन, बैरल, जिंदा कारतूस, खोखा सहित अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने का उपकरण पुलिस ने बरामद किया. जबकि दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया और दो तस्कर पहाड़ और जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के डंगरा के समीप पहाड़ी जंगल में बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण किया जा रहा है. खड़गपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसने शुक्रवार की देर शाम जंगल में छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान तीन मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. 3 देशी कट्टा, 3 बेस मशीन, 13 बैरल, 1 जिंदा कारतूस, 1 मिस फायर कारतूस, 3 खोखा, 1 ड्रील मशीन, एक मैगजीन, 3 हथियार का बॉडी सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया.

दो कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर से दो कारोबारी को गिरफ्तार किया. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड रामदिरी निवासी पवन मंडल एवं सीताकुंड कल्याणचक निवासी दामोदर यादव का पुत्र संटु कुमार यादव को गिरफ्तार किया. जबकि जंगल और पहाड़ का फायदा उठाकर दो तस्कर फरार हो गया. पूछताछ में गिरफ्तार संटु व पवन ने उन दोनों का नाम भी बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संटु ससुराल में रहकर करता था धंधा, जेल से निकला था चार माह पहले

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार संटु काफी समय से हथियार के धंधे से जुड़ा हुआ था. वह पहले भी जेल जा चुका था. चार माह पहले ही सिंटू जेल से निकला था. जिसके बाद संटु अपने ससुराल डंगरा में स्थानीय असामाजिक तत्वों को मेल में लेकर हथियार का निर्माण करवा रहा था. उसे हाल में पिस्टल व कट्टा का आर्डर मिला था. अभी तीन देशी कट्टा ही तैयार हुआ था कि पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार पवन और संटु पर कौन-कौन थाना में मामला दर्ज है, इसको खंगाला जा रहा है.

Also Read: मधुबनी में शिक्षिका के पति का दिनदहाड़े अपहरण, 50 लाख की फिरौती की डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें