मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार, सरगना फरार
टियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव स्थित एक बकरी फॉर्म में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की.
मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव स्थित एक बकरी फॉर्म में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की. जहां तहखाने में संचालित पांच मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने वहां से सात निर्मित पिस्टल, नौ मैगजीन, पांच बेस मशीन, 12 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण व मशीनरी सामग्री बरामद किया. पुलिस ने मौके पर से पांच हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया. जिसमें तीन अवैध हथियारों के प्रसिद्ध मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है. जो कांट्रेक्ट पर हथियार बनाने का काम करता है. इधर इस कारोबार का दो मुख्य सरगना फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी सर्वेश कुमार के बकरी फार्म में मिनीगन फैक्ट्री संचालन की सूचना मिली. एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में वहां छापेमारी की गयी. जहां बकरी फार्म में बने तहखाने में संचालित पांच मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. पुलिस ने मौके से सात निर्मित पिस्टल, नौ मैगजीन, पांच बेस मशीन, पांच अर्धनिर्मित पिस्टल बैरल, 16 अर्धनिर्मित मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण व बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर से हथियार बनाने पांच कारीगरों को भी गिरफ्तार किया. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के मो. सज्जाद, मो. सदरूल उर्फ कैली, मो. वसीम, असरगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी मो. पप्पू एवं मो. कैसर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार हथियार तस्करों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार कारीगरों से कांट्रैक्ट पर बनवाता था हथियार, सर्वेश व अंगूर है मुख्य सरगना
मुंगेर. टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी सर्वेश कुमार अपने बकरी फार्म में मिनीगन फैक्ट्री संचालन के लिए तहखाना बना रहा था. जहां मुख्य सरगना सर्वेश व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मो. अंगूर कारीगरों से कांट्रैक्ट पर हथियार बनवाता था. इसका खुलासा पुलिस ने तब किया जब बकरी फार्म में छापेमारी कर पांच मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए सात पिस्टल, नौ मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में अर्धनिर्मित बैरल, मैगजीन सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.तहखाना में चल रही थी मिनीगन फैक्ट्री
बनौली गांव निवासी सर्वेश कुमार गांव से बाहर बकरी फार्म संचालित करता है. जिसे देखने पर लोगों को लगता था कि यहां पर वह बकरी पालने का कारोबार करता था. लेकिन वह बकरी फॉर्म दिखावे के लिए करता था. ताकि लोगों को लगे कि वहां पर बकरी फार्म संचालन का काम होता है. लेकिन जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां मौत का सामान निर्माण हो रहा था. सर्वेश ने बकरी फार्म भवन के नीचे ही तहखाना बना रखा था. जिसमें मिनीगन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था.गिरफ्तार तस्करों ने कहा, कांट्रैक्ट पर बनता था हथियार
पुलिस ने हथियार निर्माण व तस्करी के लिए बदनाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. सज्जाद, मो. सदरूल उर्फ कैली, मो. वसीम तथा असरगंज थाना क्षेत्र केमदारपुर गांव निवासी मो. कैसर व मो. पप्पू को गिरफ्तार किया. जो हथियार तस्कर है और खुद के साथ ही दूसरों के लिए हथियार बनाने का कांट्रैक्ट लेता है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उसे मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. अंगूर ने उनलोगों से संपर्क किया और उसे टेटियाबंबर में हथियार निर्माण करने का कांट्रेक्ट दिया. मिनीगन फैक्टरी का उपकरण एवं कच्चा माल वहीं लोग मुहैया कराते थे. वह लोग हथियार बनाता था.पांचवी बार पहुंचा था हथियार बनाने
पूछताछ में गिरफ्तार कारीगरों ने बताया कि वे लोग पिछले 2 माह से कांट्रैक्ट पर यहां हथियार बनाने के लिए आ रहा हैं. यह पांचवां मौका है जब वह लोग यहां हथियार बनाने पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जितने हथियार बनाने का कांट्रेक्ट मिलता था उतना हथियार बनाकर उनलोगों को दे देते थे. हथियारों को मो. अंगूर व सर्वेश क्या करता था, किसे बेचता था वह वहीं दोनों जानता था. वह लोग पहले भी शामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ जंगल में कांट्रेक्टर पर हथियार बनाने का काम कर चुका है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करीगरों पर पहले से मिनीगन फैक्टरी संचालित करने का मामला दर्ज है. जबकि फरार मुख्य सरगना सर्वेश व मो. अंगूर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है