मुंगेर में मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार, एक फरार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनगढ़ स्थित एक घर से पुलिस ने शुक्रवार की शाम मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनगढ़ स्थित एक घर से पुलिस ने शुक्रवार की शाम मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से बेस मशीन, अर्द्धनिर्मित कट्टा, बैरल, ट्रिगर सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का उपकरण जब्त किया है. मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार पांचों लोगों को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कंचनगढ़ निवासी शिवम कुमार यादव अपने घर में मिनीगन फैक्टरी संचालित कर अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है. उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने उनके घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. पुलिस घर के अंदर से गृहस्वामी शिवम कुमार यादव, कंचनगढ़ निवासी संकेत कुमार, तौफिर निवासी सचिन कुमार उर्फ छोटू, चुरंबा निवासी मो. जावेद व पूरबसराय थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी संजय शर्मा को गिरफ्तार किया, जबकि मौके पर से एक अवैध मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करने हुए एक हैंड ड्रिल मशीन, एक बेस मशीन, एक अर्द्धनिर्मित कट्टा, पांच अर्द्धनिर्मित बैरल, 13 ट्रिगर, दो मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. जिसकी शिनाख्त हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है