23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तौफिर दियारा में मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, संचालक सहित छह गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में छापेमारी कर चार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

दो निर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल व चार कारतूस के साथ भारी मात्रा में उपकरण बरामद. प्रतिनिधि, मुंगेर. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में छापेमारी कर चार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान संचालक सुबोध यादव सहित मुंगेर व बेगूसराय के कुल छह कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर निर्मित और अर्द्धनिर्मित पिस्टल, कारतूस, खोखा व भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. बिहार एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि पिछले कई दिनों से तौफिर दियारा में बाढ़ के पानी के बीच ऊंचे स्थान पर टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी सुबोध यादव द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर रहा है. जब एसटीएफ की टीम पूरी तरह से संतुष्ट हो गयी तो शनिवार को तौफिर दियारा में उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां पर पुलिस ने चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. मौके पर से दो निर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, पांच खोखा, चार बेश मशीन, दो ड्रिल माीन व भारी मात्रा में पिस्टल बैरल तथा हथियार बनाने का उपकर बरामद किया गया. पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री संचालक टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी सुबोध यादव, उसके सहयोगी बेचो यादव, बटोरन यादव, रूकेश यादव, मिट्टू कुमार उर्फ मिट्ठू यादव व बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बरामद हथियार, उपकरण व गिरफ्तार हथियार कारोबारियों को एसटीएफ ने मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले में जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी छापेमारी अभियान पूरी नहीं हुई है. रविवार को पूरी जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें