24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के प्रभारी मंत्री पहुंचे सदर अस्पताल, आईसीयू वार्ड में मरीजों से की बात, सुधार का दिया आश्वासन

मुंगेर के प्रभारी मंत्री पहुंचे सदर अस्पताल

मॉडल अस्पताल सहित सर्जन चिकित्सक न होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से बात करने का दिया आश्वासन

तत्काल शहरी पीएचसी में तैनात एक सर्जन चिकित्सक को बुलाया जायेगा सदर अस्पताल

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 6. प्रभारी मंत्री पहुंचे सदर अस्पताल.

प्रतिनिधि, मुंगेर

मुंगेर के प्रभारी मंत्री सह राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने न केवल वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनसे वहां मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली, बल्कि अस्पताल में सर्जन की कमी और 100 बेड के माडॅल अस्पताल निर्माण से संबंधित जानकारी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक से ली. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सर्जन चिकित्सकों के पदस्थापन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बात करेंगे. साथ ही तत्काल शहरी पीएचसी में तैनात एकमात्र सर्जन को सदर अस्पताल में पदस्थापित किया जायेगा. जिसे लेकर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया है. इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ मुंगेर विधायक प्रणव कुमार तथा तारापुर विधायक राजीव चौधरी मौजूद थे.

मुंगेर के प्रभारी मंत्री मंगलवार को जिला कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक के बाद सदर अस्पताल पहुंचे. जहां वे अस्पताल के आईसीयू वार्ड पहुंचे और वहां वार्ड में मरीजों से बात की. साथ ही मरीजों से वार्ड में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में लगभग ढ़ाई साल से एक भी सर्जन चिकित्सक नहीं है. जिसे लेकर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में उनके द्वारा अपने स्तर से स्वास्थ्य मंत्री से बात की जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेडी स्टेफिंस में एक सर्जन चिकित्सक डॉ गौरव पटेल कार्यरत है. जिनकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है. जिसे लेकर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में मुंगेर डीएम से बात की गयी है. उन्हें निर्देशित किया गया है कि उक्त सर्जन चिकित्सक को तत्काल रूप से सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया जाये, ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि जनवरी 2025 तक बीएमआईसीएल द्वारा 100 बेड के मॉडल अस्पताल को हैंडओवर कर दिया जायेगा. जिसके बाद अस्पताल को नये भवन में शिफ्ट किया जायेगा.

पुराने मंत्री के कारण कुछ समय के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था हो गयी थी बेपटरी

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नेतृत्व में बिहार में अब किसी भी चीज की कमी नहीं है. सभी सुविधाओं को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लगातार कार्य कर सुचारू रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सबको पता है कुछ दिन पहले तक स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को केवल अपने मंत्री होने से मतलब था. वे जनता के लिए कोई कार्य नहीं करते थे. लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री दिनरात मेहनत कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें