मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर गांव में शुक्रवार की सुबह टेंट का सामान खोल रहे एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गयी. मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी निवासी विनोद साह का 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में टेंट संचालक पर जमकर भड़ास निकाला. बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी निवासी अभिषेक कुमार एक टेंट दुकान में मजदूरी करता था. शुक्रवार की सुबह वह छठ घाट से उद्यमान सूर्य को अर्घ्य देकर लौटा था. तभी उसे टेंट कारोबारी ने छठ पर्व के दौरान टीकारामपुर में लगाये गये टेंट का सामान खोलने के लिए भेजा. अभिषेक जब टेंट का सामान खोल रहा था तो वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे साथी मजदूरों एवं ग्रामीणों ने उठा कर सदर अस्पताल लाया. जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की ओर से कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे और शव से लिपट कर विलाप करने लगे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों के करूण क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. सदर अस्पताल में दो नंबर गुमटी निवासी टेंट कारोबारी भी मौजूद थे. जिस पर परिजनों ने जमकर भड़ास निकाला. परिजनों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे से यह टेंट कारोबारी काम करवाता है. बताया गया कि मृतक तीन भाई में सबसे बड़ा था, जबकि उससे बड़ी बहन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है