घर बंटवारा विवाद में नाबालिग भतीजा ने की चाचा की गोली मार कर हत्या

फस्सिल थाना क्षेत्र के सुजाबलपुर में मंगलवार की शाम घर बंटवारा विवाद में नाबालिग भतीजा ने अपने ही चाचा 32 वर्षीय मो वलीउल्लाह उर्फ पिंकु की गोली मार कर हत्या कर दी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:14 AM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजाबलपुर में मंगलवार की शाम घर बंटवारा विवाद में नाबालिग भतीजा ने अपने ही चाचा 32 वर्षीय मो वलीउल्लाह उर्फ पिंकु की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद भतीजा तो फरार हो गया, लेकिन परिजनों ने उसके पिता मो रहमतुल्ला उर्फ लालू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि मृतक पिंकु के घर में बकरीद की दावत थी. इसमें उसकी बहन व बहनोई का परिवार भी आया हुआ था. इसी दौरान मृतक का बड़ा भाई रहमतुल्ला उर्फ लालू अपनी मां रिहाना खातून से घर बंटवारा करने को लेकर विवाद करने लगा. लालू व उसके बेटे सार्जन ने रिहाना के साथ मारपीट की. इसमें वह बेहोश हो गयी. दावत में आयी बेटी व दामाद तथा अन्य परिजन उसे लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर मृतक पिंकु अपने भाई सोनू के साथ अस्पताल पहुंचा. जहां से वह वापस घर मां के लिए सामान लाने चला गया. जब पिंकु घर पहुंचा तो उसका लालू के साथ विवाद हुआ. तभी उसके भतीजा ने हाथ में लिये पिस्तौल से उसपर गोली फायर कर दिया. गोली पिंकु के सीने को छेदते हुए आर-पार हो गयी. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बीमार मां, बहन व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि गोली की आवाज पर परिजन व ग्रामीण वहां जुट गये. भतीजा तो भाग गया, लेकिन लोगों ने उसके पिता लालू को पकड़ लिया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो लालू को परिजनों ने सौंप दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version