प्रधानाध्यापक के साथ ग्रामीणों ने किया दुर्व्यवहार, दी जान से मारने की धमकी
दी जान से मारने की धमकी
प्रतिनिधि, मुंगेर. सदर प्रखंड के गंगा पार गांधी उच्च विद्यालय कुतलुपुर के प्रधानाध्यापक के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि जान से भी मारने की धमकी दी है. हालांकि, प्रधानाध्यापक ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है, लेकिन मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक जांच टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है. बताया जाता है कि विद्यालय के ठीक पीछे एक घर है. जिसके दादा व दादा के अन्य भाईयों ने विद्यालय के लिये जमीन दान किया था. इस कारण अक्सर ही वह विद्यालय के शिक्षकों के साथ विवाद करता है. वह विद्यालय पर अपना हक जताता है तथा विद्यालय आनेवाले विद्यार्थियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करता है. सोमवार को भी उनलोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ दुर्व्यवहार किया. इस कारण शिक्षक भयभीत हो गये और विद्यालय बंद कर सीधे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गये. उनलोगों ने डीईओ को लिखित आवेदन सौंपा. बताया जाता है कि डीईओ ने इस मामले में सभी शिक्षकों से अलग-अलग आवेदन देने को कहा. हालांकि, इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवकुमार सिंह ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर डीईओ असगर अली ने बताया कि मामले की जांच के लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान विनय कुमार सुमन को निर्देशित किया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है