महिला सवारी से छेड़खानी करने से मना करने पर मनचलों ने टोटो चालक को चाकू मारा

घटवारी-खुद्दीवन मुख्य सड़क के समीप शनिवार को दुर्गा पूजा मेला घूम कर टोटो से घर लौट रही महिला व लड़कियों के साथ मनचलों ने सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए छेड़खानी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 7:32 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. घटवारी-खुद्दीवन मुख्य सड़क के समीप शनिवार को दुर्गा पूजा मेला घूम कर टोटो से घर लौट रही महिला व लड़कियों के साथ मनचलों ने सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए छेड़खानी की. जब टोटो चालक ने विरोध किया तो मनचलों ने उसपर चाकू से प्रहार कर दिया. इसमें टोटो चालक का बायां गाल जख्मी हो गया. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बताया जाता है कि लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के हसनपुर खुद्दीवन निवासी रामजी यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार ई-रिक्शा चलाता है. बसौनी मोड़ के समीप चार महिला व दो लड़की उसके टोटो पर सवार हुई. जो दुर्गा पूजा मेला घूम कर अपने गांव खुद्दीवन जा रही थी. जैसे ही टोटो खुद्दीवन मुख्य सड़क स्थित दशद्वार के समीप पहुंचा कि टोटो का बैटरी डिस्चार्ज हो गया और टोटो बंद हो गयी. इसी दौरान चार मनचले युवक दो बाइक से सिगरेट पीते हुए पहुंचे और महिला व लड़कियों पर सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए भद्दी- भद्दी फब्तियां कसने लगा. अपने सवारी के साथ ऐसा होते देख टोटो चालक ने मनचलों का विरोध किया. तभी एक युवक ने पॉकेट से चाकू निकाला और हमला कर दिया. इसमें टोटो चालक का बायां गाल बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के विरोध करने पर सभी भाग खड़े हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां उसके गाल पर पांच स्टीच लगाये गये. जब ग्रामीण टोटो से घायल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे तो बसोनी के समीप एक मनचला को पकड़ कर नजदीक के पीरी बाजार थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version