24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, गाली-गलौज

सूचना पर पहुंची डायल-112 की टीम, लिखित शिकायत खोज रही है पुलिस, दहशत में अभिभावक

मुंगेर. एक ओर जहां देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन तेज है. वहीं दूसरी ओर मुंगेर में स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के साथ मनचले छेड़खानी करने से बाज नहीं आ रहे. हद तो यह है कि पुलिस मनचलों पर कार्रवाई करने के बदले छात्राओं से लिखित शिकायत मांग रही है. लेकिन मनचलों के ताने से परिवार व खुद को बचाने के लिए छात्राएं सामने आने से डर रही हैं. जेआरएस कॉलेज जमालपुर में गुरुवार को कुछ इस तरह की ही घटना घटी, जिससे छात्राओं में दहशत है.

बताया जाता है कि गुरुवार को चार-पांच की संख्या में छात्रा कॉलेज से निकल कर मुख्य सड़क पर ऑटो पकड़ने जा रही थी. कॉलेज व मुख्य सड़क के बीच मैदान के पास एक पेड़ के नीचे 10-12 लड़के थे. छात्राओं को देख कर कहा कि बेबी थोड़ा मोबाइल दो, बात करनी है. जिस पर छात्राओं ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मनचलों ने फब्तियां कसते हुए छात्राओं के साथ गाली-गलौज करने लगे. इस पर छात्राओं ने डायल-112 को कॉल कर दिया. कुछ ही देर में कासिम बाजार थाने की डायल-112 की टीम वहां पहुंची, लेकिन तब तक मनचले फरार हो गये. पुलिस टीम ने छात्राओं से बातचीत की और प्राचार्य से भी मुलाकात की. बाद में डायल-112 में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं से लिखित आवेदन थाने में आकर देने को कहा. इसके बाद छात्राएं डर गयी और लिखित शिकायत नहीं की. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक छात्रा ने बताया कि हर दिन इस कॉलेज की छात्राओं को मनचले छेड़ते हैं. ऐसे में कैसे पढ़ाई करेंगे, मुश्किल होगा तो पढ़ाई ही छोड़ देंगे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची थी. छात्राओं और प्राचार्य से भी बातचीत की. लेकिन किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की. इसके कारण पुलिस वापस लौट आयी.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को शिनाख्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज समय में पुलिस की गश्ती वहां करायी जायेगी. जरूरत पड़ी से उस अवधि में वहां पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. इसे लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें