मुंगेर से लापता व्यवसायी पुत्र खगड़िया से बरामद

होटल एवं कुरियर व्यवसायी गोपाल प्रसाद गुप्ता का 13 वर्षीय पोता शौर्य कुमार रविवार की सुबह लापता हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:45 PM

मुंगेर. होटल एवं कुरियर व्यवसायी गोपाल प्रसाद गुप्ता का 13 वर्षीय पोता शौर्य कुमार रविवार की सुबह लापता हो गया. जिसे लेकर उन्होंने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोज शुरू कर दी. इसी बीच रविवार की शाम खगड़िया टाउन थाना पुलिस ने बालक को बरामद कर लिया. सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव खगड़िया थाना पहुंचे. जहां से बच्चे को मुंगेर लाया गया. जिससे पूरे मामले की जानकारी पुलिस ले रही है. बताया जाता है कि बेकापुर जुबलीबेल चौक निवासी रवि कुमार गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र शौर्य कुमार उर्फ कृषु रविवार की सुबह करीब पांच बजे खेलने के लिए पोलो मैदान के लिए निकला. जो सुबह नौ बजे तक घर लौट कर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी. रिश्तेदार और उसके मित्रों से भी संपर्क किया. जब वह नहीं मिला तो शौर्य के दादा गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत किया. कोतवाली थाना पुलिस ने जहां खोजबीन शुरू की, वहीं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी तस्वीर के साथ लापता का मैसेज डाला गया. इसी बीच पता चला कि खगड़िया पुलिस ने एक बालक को बरामद किया है. सूचना मिलते ही विधायक प्रणव कुमार सहित मुंगेर के कई कारोबारी एवं बालक के परिजन भी खगड़िया थाना पहुंचे. जहां बालक को देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं कोतवाली थाना पुलिस बालक को लेकर देर शाम मुंगेर पहुंची. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बालक सकुशल खगड़िया से बरामद कर लिया गया है. कोतवाली थाना पुलिस बालक को खगड़िया से लेकर मुंगेर पहुंच चुकी है. बालक से पूछताछ किया जायेगा कि वह कैसे मुंगेर से खगड़िया पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version