मुंगेर : ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को एसपी कार्यालय में पिछले छह माह में लापता व चोरी हुए 68 मोबाइल को ढूढ़ कर उसके हकदारों को मोबाइल वापस किया गया. मोबाइल मिलते ही मोबाइल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिछले छह माह में दर्जनों मोबाइल चोरी व गायब होने की शिकायत विभिन्न थानों में दर्ज करायी गयी है. इन मोबाइल को खोजने के लिए जिला आसूचना इकाई और थाना पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत 68 मोबाइल को बरामद किया गया. मोबाइल के असली मालिक को बुलाकर उसका मोबाइल से संबंधित डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया. जिसके बाद बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे 68 लोगों को उसके खोये मोबाइल को वापस किया गया. ——————————————————– सुरक्षित यातायात की ब्रीफिंग के दौरान बेहोश हुई महिला सिपाही मुंगेर : पुलिस लाइन सभागार में बुधवार सुरक्षित यातायात को लेकर यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने ट्रैफिक सिपाही की विशेष बैठक बुलाई. ट्रैफिक डीएसपी उनलोगों को ब्रीफ कर रहे थे. इसी दौरान महिला ट्रैफिक सिपाही 22 वर्षीय पवित्रा कुमारी बेहोश हो कर गिर पड़ी. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी माहौल पैदा हो गया. ट्रैफिक डीएसपी ने तत्काल अपनी गाड़ी से बेहोश महिला सिपाही को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डाक्टर द्वारा उपचार के बाद उसकी स्थिति बेहतर बतायी गयी. डाक्टर के अनुसार अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण महिला सिपाही बेहोश हुई थी. अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. स्थिति सामान्य होने पर महिला सिपाही को उसके सहकर्मी महिला सिपाही वापस लेकर चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है