12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे बाद भी लापता संतोष की नहीं हुई बरामदगी, पहाड़ी व जंगली इलाकों में पुलिस कर रही छापेमारी

लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से लापता संतोष का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस एसटीएफ की मदद से लगातार दो दिनों से जंगली क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.

धरहरा. लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से लापता संतोष का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस एसटीएफ की मदद से लगातार दो दिनों से जंगली क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. फिर भी सफलता हाथ नहीं लग रही है. वहीं परिजन हत्या की आशंका जता कर शव को ठिकाने लगाने की बात कह रहे हैं. रविवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार भी खोप्पावर गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस जमालपुर स्थित उसकी भाभी (अजय कोड़ा की पत्नी) के किराए के मकान पर भी गयी, लेकिन वहां ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद पुलिस वापस खोप्पावर गांव लौट गयी. ग्रामीण भी झुंड बनाकर पहाड़ी व जंगली इलाकों के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार संतोष को तलाशने में लगी है. 48 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा संतोष की बरामदगी नहीं किये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. इधर, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर ने कहा कि लापता युवक की मां लीलावती देवी द्वारा हत्या की नीयत से युवक को लापता करने के मामले में टिंकू कोड़ा, उदय कोड़ा सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस युवक की तलाश व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें