प्रतिनिधि, मुंगेर. जिस लैपटॉप और एप्पल के मोबाइल को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में न केवल जांच कमेटी बनी, बल्कि खुद विश्वविद्यालय प्रशासन को फजीहत का सामना करना पड़ा. वह लैपटॉप और एप्पल का मोबाइल अब नाटकीय ढ़ंग से बिना किसी कार्रवाई के ही विश्वविद्यालय में पहुंचना शुरू हो गया है. बुधवार को भी एमयू का दूसरा गायब लैपटॉप वापस आ गया. पूर्व में जहां जांच कमेटी की रिर्पोट के आधार बिना कार्रवाई के ही खुद एमयू के एक कर्मी टीएमबीयू से एक एप्पल का मोबाइल और लैपटॉप वापस लेकर आया था. वहीं बुधवार को एमयू का गायब दूसरा लैपटॉप भी नाटकीय ढ़ंग से वापस आ गया. बताया गया कि एमयू कार्यालय में पूर्व में कार्यरत कर्मी यूएन सहाय खुद की दूसरा लैपटॉप लेकर बुधवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और उसे विश्वविद्यालय में जमा करा दिया. हालांकि, अब भी एमयू से गायब एक एप्पल का मोबाइल वापस नहीं आया है, लेकिन जिस प्रकार से नाटकीय अंदाज में एमयू के गायब लैपटॉप व मोबाइल वापस आ रहा है. उससे खुद विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि दूसरा एप्पल का मोबाइल भी खुद विश्वविद्यालय पहुंच जायेगा. हद तो यह है कि जो मामला बीते दो माह से एमयू और अखबारों में चर्चा का विषय बना रहा. उस दो माह में एप्पल का मोबाइल व लैपटॉप वापस नहीं आया. वहीं अब जिस प्रकार से लैपटॉप व मोबाइल वापस आ रहा है. उससे समझा जा सकता है कि यदि विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ में ही इस मामले को संजीदगी से लिया जाता तो दोनों लैपटॉप और मोबाइल पिछले साल ही विश्वविद्यालय को वापस मिल गया होता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है