लापता महिला पहुंची एसपी कार्यालय, कहा- अपनी मर्जी से गयी थी रिश्तेदार के पास
कहा- अपनी मर्जी से गयी थी रिश्तेदार के पास
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगत चौकी निवासी पंकज कुमार की लापता पत्नी 23 वर्षीया सरिता कुमारी अपनी 16 माह की पुत्री पायल के साथ सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने पुलिस को बताया कि वह न तो भागी थी और न ही कोई उसे भगा कर ले गया था, बल्कि वह अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. इसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि एक जून को सरिता अपनी 16 माह की पुत्री के साथ घर से निकली थी, जो वापस घर नहीं लौटी. इसको लेकर उसकी सास सरोजनी देवी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया. उसने कहा कि उसकी बहू एक जून को बेटी के साथ डाॅक्टर को दिखाने के लिए मुंगेर गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी. उसने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलहा गांव निवासी पांच लोगों पर संदेह भी जताया था. उसके आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज-बीन कर ही रही थी कि सरिता अपनी बच्ची के साथ सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंच गयी. इसके बाद एसपी कार्यालय से मिली सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस महिला व बच्ची को अपने साथ लेकर थाने गयी. इसके बाद महिला के परिजनों को सूचना दी गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि सरिता देवी ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी मर्जी से अपने रिश्तेदार के यहां गयी हुई थी. इसके बाद थाना पर पहुंचे उसके परिजन से बांड लिखा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पंकज कुमार का पहली पत्नी से तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है