विधायक ने तीन करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
प्रखंड के देवघरा में रविवार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने विभिन्न मदों से बनने वाले पंचायत सरकार भवन, स्टेडियम, छठ घाट व ग्रीन पार्क का शिलान्यास किया. करीब 3 करोड़ की लागत से देवघरा में विकास कार्य किया जा रहा है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. प्रखंड के देवघरा में रविवार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने विभिन्न मदों से बनने वाले पंचायत सरकार भवन, स्टेडियम, छठ घाट व ग्रीन पार्क का शिलान्यास किया. करीब 3 करोड़ की लागत से देवघरा में विकास कार्य किया जा रहा है. विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 2 करोड़ 49 लाख 9901 रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन, मनरेगा से प्लस टू सुंदरलाल श्री उच्च विद्यालय देवघरा में 40 लाख 25 हजार 959 रुपये की लागत से स्टेडियम, 15वीं वित्त से 11 लाख 56 हजार 900 रुपये की लागत से शिवगंगा देवघरा में छठ घाट का निर्माण, शिवगंगा किनारे 39 लाख 64 हजार 681 रुपये की लागत से ग्रीन पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में विकास की धारा बह रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है. मुखिया सुरेश यादव ने कहा कि पंचायत के चारों ओर गली-गली में योजनाओं का कार्य चल रहा है. मौके पर विनोद कुमार सिंह, अजीत कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मिथुन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, समाजसेवी विकास कुमार, मृत्युंजय सिंह, सुजीत सिंह वीरेंद्र शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है