17.46 लाख के गली-नाली योजना का विधायक ने किया शिलान्यास
असरगंज नगर पंचायत में 17 लाख 46 हजार 983 रुपए की लागत बनने वाले दो गली-नाली योजना का विधायक राजीव कुमार सिंह ने शिलान्यास किया.
असरगंज. असरगंज नगर पंचायत में 17 लाख 46 हजार 983 रुपए की लागत बनने वाले दो गली-नाली योजना का विधायक राजीव कुमार सिंह ने शिलान्यास किया. मौके पर मुख्य पार्षद लूसी कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नीतेश कुमार एवं सीओ उमेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग रहा तो बहुत जल्द नगर पंचायत असरगंज में सम्राट अशोक भवन एवं प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य की नींव रखी जायेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत में विकास कार्य का शुभारंभ हो गया है. आप लोगों का सहयोग रहा तो नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास करुंगी. कार्यपालक अधिकारी नीतेश कुमार ने लोगों को जानकारी दी कि प्रथम में दो योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसमें वार्ड संख्या- 3 में षष्टम वित्त आयोग योजना अंतर्गत निरंजन मंडल के घर से खजूरबन्ना तक एवं धीरज मंडल के घर से कुंदन मंडल के घर तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. जिसका प्राक्कलित राशि 8,77,413 है. वहीं वार्ड संख्या-1 में 8 लाख 69 हजार 570 रुपए की लागत से सड़क एवं ढक्कन सहित नाले का निर्माण किया जायेगा. मौके पर पूर्व मुखिया डॉ राकेश कुमार, वार्ड पार्षद पूनम देवी, जदयू नेता कृष्णानंद सिंह, विनोद ठाकुर, प्रह्लाद मंडल, पप्पू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है