जिले के 14 थानों में संचालित महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर आमजन के लिए जारी
महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
फोटो कैप्शन – 7. महिला हेल्प लाइन में जागरूकता कार्यक्रम.
प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में महिला प्रताड़ना से संबंधित मामलों पर महिलाओं की शिकायत के लिए जिले के 14 थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है. जिसके अधिकारियों का मोबाइल नंबर आमजन के लिए सार्वजनिक किया गया है. वहीं मुख्यालय से मिले निर्देश पर मंगलवार को महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना पुलिस द्वारा पुलिस थाना और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त जानकारी मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.
एसडीपीओ ने बताया कि प्रताड़ना की शिकार महिलाएं कई बार संकोचवश थाना में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज नहीं करा पाती है. महिलाओं की सुविधा का ख्याल करते हुए जिला के 14 थाना में संचालित महिला हेल्प डेस्क के पदाधिकारी का मोबाइल नंबर पुलिस मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सार्वजनिक किया गया है. महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर बेझिझक होकर महिलाएं प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकेंगी. शिकायत के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज कराने के प्रति महिला थाना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमेंं स्कूली छात्राओं, किशोरियों और महिलाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए परिस्थिति जन्य अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया.थानावार महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर
थाना महिला हेल्प डेस्क मोबाइल नंबरकोतवाली थाना 7991169941
महिला थाना 8210892106कासिम बाजार थाना 6206503641
मुफस्सिल थाना 7296020690बरियारपुर थाना 9304162377
जमालपुर थाना 8969710567धरहरा थाना 7001312526
ईस्ट कालोनी थाना 9931232019खड़गपुर थाना 6205366559
गंगटा थाना 9334297697तारापुर थाना 9304968796
असरगंज थाना 8340745553संग्रामपुर थाना 6205630362
एससी एसटी थाना 9431822651डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है