19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर आमजन के लिए जारी

महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर आमजन के लिए जारी

जिले के 14 थानों में संचालित महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर आमजन के लिए जारी

महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूकता को लेकर जिले में पुलिस द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 7. महिला हेल्प लाइन में जागरूकता कार्यक्रम.

प्रतिनिधि, मुंगेर

जिले में महिला प्रताड़ना से संबंधित मामलों पर महिलाओं की शिकायत के लिए जिले के 14 थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है. जिसके अधिकारियों का मोबाइल नंबर आमजन के लिए सार्वजनिक किया गया है. वहीं मुख्यालय से मिले निर्देश पर मंगलवार को महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना पुलिस द्वारा पुलिस थाना और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उक्त जानकारी मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.

एसडीपीओ ने बताया कि प्रताड़ना की शिकार महिलाएं कई बार संकोचवश थाना में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज नहीं करा पाती है. महिलाओं की सुविधा का ख्याल करते हुए जिला के 14 थाना में संचालित महिला हेल्प डेस्क के पदाधिकारी का मोबाइल नंबर पुलिस मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सार्वजनिक किया गया है. महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर बेझिझक होकर महिलाएं प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकेंगी. शिकायत के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क में शिकायत दर्ज कराने के प्रति महिला थाना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमेंं स्कूली छात्राओं, किशोरियों और महिलाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए परिस्थिति जन्य अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया.

थानावार महिला हेल्प डेस्क का मोबाइल नंबर

थाना महिला हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर

कोतवाली थाना 7991169941

महिला थाना 8210892106

कासिम बाजार थाना 6206503641

मुफस्सिल थाना 7296020690

बरियारपुर थाना 9304162377

जमालपुर थाना 8969710567

धरहरा थाना 7001312526

ईस्ट कालोनी थाना 9931232019

खड़गपुर थाना 6205366559

गंगटा थाना 9334297697

तारापुर थाना 9304968796

असरगंज थाना 8340745553

संग्रामपुर थाना 6205630362

एससी एसटी थाना 9431822651

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें