समाहरणालय परिसर में भूकंप व अगलगी पर आधारित मॉकड्रिल का आयोजन
जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर शनिवार को समाहरणालय परिसर में भूंकप तथा अगलगी पर आधारित मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
मुंगेर. जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह पर शनिवार को समाहरणालय परिसर में भूंकप तथा अगलगी पर आधारित मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें अग्निशमन व एनडीआरएफ की नाइन बटालियान की टीम ने भूंकप व अगलगी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव विषय पर जानकारी दी. अध्यक्षता जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की. एडीएम मनोज कुमार, डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, आपदा पदाधिकारी कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. माॅकड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा गैस सिलिंडर में आग लग जाने से होने वाली आपदा के रोकथाम की विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि अगर गैस सिलिंडर में आग लगे से घबराये नहीं, धैर्य बनाये रखे और भीगे कंबल व चादर से सिलिंडर को ढक दें. प्लास्टिक की बाल्टी से भी इस आग को बुझाया जा सकता है. मॉकड्रिल के दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार आपदा के दौरान क्या करें, क्या नहीं करें की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है