अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा 100 बेड का मॉडल अस्पताल, कई विशेष वार्डों का होगा संचालन

मुंगेर के लोगों को अब जल्द ही 100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 7:05 PM

पहले चरण में 10 बेड वाले इमरजेंसी सह आइसीयू वार्ड व ओपीडी को किया जायेगा शिफ्ट

मुंगेर. मुंगेर के लोगों को अब जल्द ही 100 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले मॉडल अस्पताल की सुविधा मिलने लगेगी. जिसका उद्घाटन 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिये जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि पहले चरण में 10 बेड वाले इमरजेंसी सह आइसीयू वार्ड और ओपीडी का संचालन आरंभ किया जायेगा. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी सेवाओं को आरंभ किया जायेगा. इस अस्पताल में मुंगेर जिले के लोगों के लिए ट्रामा सेंटर सहित योग के लिए पंचकर्मा व नेचुरल थेरेपी वार्ड की सुविधा भी होगी.

ग्राउंड फ्लोर पर होगा इमरजेंसी व ओपीडी का संचालन

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी का संचालन नये मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर होगा. जिसका संचालन उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग मॉडल अस्पताल में करने की तैयारी कर रहा है. इसके अतिरिक्त चाइल्ड और हड्डी वार्ड सहित सर्जन गाइनी वार्ड का भी संचालन होगा. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर ही अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और पैथोलॉजी जांच की सुविधा होगी. जबकि इको, दवा काउंटर व पोस्टमार्टम हाउस भी ग्राउंड फ्लोर पर होगा. पोस्टमार्टम हाउस में शवों को रखने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था भी होगी.

पहले फ्लोर पर चलेगा ट्रामा सेंटर

मुंगेर जिला तीन नेशनल हाइवे से जुड़ा है. जिसके कारण मुंगेर में मारपीट, गनशॉट व सड़क दुर्घटनाओं के मामले सबसे अधिक होते हैं. ऐसे में मुंगेर में आरंभ से ही ट्रामा सेंटर की जरूरत रही है, जिसकी सुविधा अब नये मॉडल अस्पताल के पहले फ्लोर पर लोगों को मिलेगी. इसके अतिरिक्त पहले फ्लोर पर प्रसव केंद्र, एसएनसीयू व ड्रग इंस्पेक्टर का कार्यालय होगा. जबकि इसी फ्लोर पर आठ बेड का पोस्टमार्टम वार्ड होगा. जिसमें अज्ञात, बीमारी, सड़क दुर्घटना, गनशॉट या मारपीट में मरने वालों के शवों को रखा जायेगा, जिससे मरीजों के साथ पोस्टमार्टम होने तक शवों को रखने की जरूरत नहीं होगी.

दूसरे फ्लोर पर जनरल सर्जरी व आइसीयू वार्ड का होगा संचालन

मॉडल अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर आइसीयू, ब्लड बैंक, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, जनरल सर्जरी, आयूष स्टोर व मेडिसीन काउंटर होगा. जहां 10 बेड का आइसीयू वार्ड काफी अत्याधुनिक होगा. इसमें मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा के साथ-साथ सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी. जबकि इसी तल पर पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड का संचालन होगा. जिसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों को रखा जायेगा. साथ ही सामान्य ऑपरेशन वाले ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था भी होगी.

5 फरवरी को सीएम द्वारा मॉडल अस्पताल का उद्घाटन होना अपेक्षित है. ऐसे में उद्घाटन के बाद पहले इमरजेंसी सह आइसीयू वार्ड को आरंभ किया जायेगा. जबकि ओपीडी को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा. मॉडल अस्पताल में मरीजों को कई प्रकार की विशेष सुविधायें मिलेंगी. हालांकि चिकित्सकों की कमी को लेकर विभाग को पहले ही अवगत कराया गया है.

डॉ विनोद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version