मुंगेर. तोपखाना बाजार स्थित मौलाना अब्दुल्ला बुखारी के आवासीय परिसर में साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई. अध्यक्षता आचार्य नारायण शर्मा एवं संचालन शिवनन्दन सलिल तथा एहतेशाम आलम ने किया. मुख्य अतिथि उर्दू सर्किल के संयोजक मो. इरफान अहमद थे. कार्यक्रम के पहले चरण में साहित्य की उपादेयता पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला. वक्ताओं ने साहित्य को समाज की शक्ति और एकता का मूल स्रोत कहा. इस दौरान प्रो. जयप्रकाश, इरफान अहमद एवं प्रकाश नारायण ने भी अपने विचार रखे. वहीं दूसरे चरण में कविताओं, गजलों और कहानियों का आकर्षक दौर चला. मौके पर मधुसूदन आत्मीय, कुमार विजय गुप्त, सुभद्रा प्रसाद, ज्योति सिन्हा, गजलगो विकास, घनश्याम पोद्दार, खालिद शम्स आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है