साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी सम्पन्न

पूअर परफारमेंस पर सुधार का निर्देश डीपीएम ने दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:34 PM

मुंगेर. तोपखाना बाजार स्थित मौलाना अब्दुल्ला बुखारी के आवासीय परिसर में साहित्य प्रहरी की मासिक गोष्ठी सम्पन्न हुई. अध्यक्षता आचार्य नारायण शर्मा एवं संचालन शिवनन्दन सलिल तथा एहतेशाम आलम ने किया. मुख्य अतिथि उर्दू सर्किल के संयोजक मो. इरफान अहमद थे. कार्यक्रम के पहले चरण में साहित्य की उपादेयता पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला. वक्ताओं ने साहित्य को समाज की शक्ति और एकता का मूल स्रोत कहा. इस दौरान प्रो. जयप्रकाश, इरफान अहमद एवं प्रकाश नारायण ने भी अपने विचार रखे. वहीं दूसरे चरण में कविताओं, गजलों और कहानियों का आकर्षक दौर चला. मौके पर मधुसूदन आत्मीय, कुमार विजय गुप्त, सुभद्रा प्रसाद, ज्योति सिन्हा, गजलगो विकास, घनश्याम पोद्दार, खालिद शम्स आदि मौजूद थे.

————————————————–

प्रश्न-मंच में 146 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

मुंगेर . सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा अष्टम के चयनित प्रतिभागी बच्चों का प्रश्न-मंच आयोजन सोमवार को किया गया. जिसमें कुल 146 प्रतिभागियों की सहभागिता रही. प्रश्नमंच प्रस्तोता का कार्य विद्यालय के आचार्य रजनी रंजन के द्वारा संपन्न हुआ. जबकि मंच संचालन आचार्य अरुण कुमार ने किया. इसमें प्रथम स्थान पर प्रीतम कुमार, द्वितीय स्थान फनिश कुमार तथा तृतीय स्थान पर पुनीत केशरी रहे. सभी विजेताओं को इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर बैंक के सह प्रबंधक पीयूष कुमार, अमरनाथ केशरी, गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version