जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने बजट पर जताया विरोध
बजट में जमालपुर कारखाना की उपेक्षा पर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का पुतला फूंका
बजट में जमालपुर कारखाना की उपेक्षा पर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का पुतला फूंका जमालपुर. शनिवार को संसद में वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट में जमालपुर कारखाना की उपेक्षा से नाराज जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा ने जुबली वेल चौक पर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का पुतला फूंका. मोर्चा के नेता रविकांत झा एवं मीडिया प्रभारी मनोज क्रांति के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, रेल मंत्री होश में आओ, जमालपुर कारखाना की अपेक्षा बंद करो आदि नारे लगाये. नेताओं ने कहा कि जिस तरह से पूंजीपतियों की सरकार द्वारा इस पर क्षेत्र के आर्थिक रीढ़ जमालपुर कारखाने का इस बजट में उपेक्षा की गई है. इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा. इस बजट में केंद्र सरकार बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की जनता को दिवास्वपन दिखाया, लेकिन रेलवे कारखाना और यहां स्थापित अन्य रेल इकाइयों के लिए सरकार ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की. जिसका जवाब जनता देगी. मौके पर आशीष कुमार, दिनेश साहू, चंदन कुमार, संतोष रावत, अशोक शर्मा, राजकुमार, कुणाल भारती, राकेश यादव, नीरज चौरसिया, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है