15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : जमालपुर के 13 मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा अधिक महिलाओं ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के दौरान 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर प्रखंड में 157 मतदान केंद्र बनाए गए थे

जमालपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर प्रखंड में 157 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिनमें से 13 मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा अधिक महिलाओं ने मतदान किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 242 प्राथमिक विद्यालय अहरा मुसहरी में 242 पुरुष मतदाताओं की तुलना में 265 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस मतदान केंद्र पर 55% मतदान हुआ. वहीं मतदान केंद्र संख्या 235 मध्य विद्यालय विजयनगर पूर्वी भाग-1 में 195 पुरुषों की तुलना में 229 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस मतदान केंद्र पर 54.8 परसेंट मतदान हुआ. जबकि मतदान केंद्र संख्या 228 मध्य विद्यालय कला रामपुर मध्य भाग में 260 पुरुष मतदाताओं की तुलना में 261 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. यहां 54.8% मतदान हुआ. इसी प्रकार मतदान केंद्र संख्या 225 उर्दू मध्य विद्यालय बनोधा में 263 पुरुषों की तुलना में 323 महिलाओं ने मतदान किया. यहां का मतदान प्रतिशत 57.6 था. मतदान केंद्र संख्या 224 उर्दू मध्य विद्यालय बनोधा पश्चिम भाग में 210 पुरुषों की तुलना में 260 महिलाओं ने वोट डाला. जहां मतदान का प्रतिशत 50.7 रहा. इसी प्रकार मतदान केंद्र संख्या 223 उर्दू मध्य विद्यालय बनोधा पूर्वी भाग में 241 पुरुषों की तुलना में 244 महिलाओं ने वोट डाला. मतदान का प्रतिशत 62.1 रहा. मतदान केंद्र संख्या 218 पर भी महिलाएं आगे रही. उर्दू मध्य विद्यालय मुबारक चौक में 257 पुरुषों ने वोट डाला. जबकि 312 महिलाओं ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 58.6 रहा. मतदान केंद्र संख्या 214 प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर दक्षिणी भाग में 181 पुरुष और 194 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. यहां मतदान का प्रतिशत 49 रहा. जबकि मतदान केंद्र संख्या 169 सेंट्रल इंस्टीट्यूट पूर्व रेलवे जमालपुर उत्तरी भाग में 139 पुरुष और 155 महिलाओं ने मतदान किया. यहां वोट का प्रतिशत 41 रहा. मतदान केंद्र संख्या 162 नगर परिषद कार्यालय पूर्वी भाग में 245 पुरुषों की तुलना में 256 महिलाओं ने मतदान किया. जहां 48.7 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र संख्या 160 मिशन कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़ी दरियापुर पश्चिमी भाग 2 में 172 पुरुषों की तुलना में 183 महिलाओं ने मतदान किया. मतदान का प्रतिशत 44.5 रहा. जबकि मतदान केंद्र संख्या 128 गैबी मध्य विद्यालय गौरीपुर पूर्वी भाग में पुरुष मतदाता 200 और महिला मतदाता 209 थी. मतदान का प्रतिशत 53.3 रहा. मतदान केंद्र संख्या 113 प्राथमिक विद्यालय प्रेम टोला फरदा दक्षिणी भाग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 274 और महिला मतदाताओं की संख्या 315 रही. यहां 63.5% मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें