मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार जाफरनगर सीताचरण गांव में एक मनबढु किस्म के युवक ने न सिर्फ मां-बेटा को पीट-पीट कर घायल कर दिया, बल्कि समझाने गये ग्रामीणों पर भी फायरिंग कर दी. बाद में भीड़ ने युवक को हथियार के साथ पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि सीताचरण गांव निवासी कारी देवी के छोटे बेटे को 9 जून की देर रात गांव के लिए छत्तीस यादव ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसमें उसका हाथ टूट गया. जब उसकी मां कारी देवी छत्तीस के घर पर शिकायत करने गयी, तो उसके साथ भी मारपीट की. इसमें वह घायल हो गयी. उसने कारी पर फायरिंग भी कर दिया. गोली की आवाज पर ग्रामीण की भीड़ लग गयी और छत्तीस यादव द्वारा मारपीट व गोलीबारी करने का विरोध किया. फिर क्या था छत्तीस ने ग्रामीणों की भीड़ पर भी फायरिंग कर दी. कुल दो फायरिंग उसने की. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, लेकिन फायरिंग के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये है और छत्तीस को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीण उसे रात भर पकड़ कर रखा. सूचना पर सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने न सिर्फ उक्त युवक को पुलिस को सौंपा. जबकि दो एक देशी कट्टा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी सौंपा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि कारी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद छत्तीस यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा, दो खोखा और एक कारतूस बरामद हुआ है. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है