Loading election data...

मृत मासूम के साथ मां पहुंची एसपी कार्यालय, विरोधियों पर लगाया हत्या का आरोप

सफियासराय थाना क्षेत्र के बांक टोला फरदा निवासी दयानंद यादव की पत्नी सुनिता देवी गुरुवार को 13 दिन के मृत नवजात के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:14 PM

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के बांक टोला फरदा निवासी दयानंद यादव की पत्नी सुनिता देवी गुरुवार को 13 दिन के मृत नवजात के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. महिला ने एसपी से मिल कर गांव के ही पड़ोसियों पर घर में घुस कर नवजात की हत्या का आरोप लगाया. एसपी ने सफियासराय थाना पुलिस को आवाश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. हालांकि सफियासराय थाना पुलिस एसपी कार्यालय पहुंची. लेकिन न तो बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ और न ही इस मामले में सफियासराय थाना में मामला दर्ज हो पाया है.

विरोधियों पर लगाया नवजात के हत्या का आरोप

बांक टोला फरदा निवासी दयानंद यादव की पत्नी सुनिता देवी की पोतहू गोद में मृत नवजात के साथ परिवार के अन्य महिला सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. जहां सुनिता देवी अपने पोतहू के साथ एसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें सुनिता देवी ने कहा कि गोतिया के ही रेखा देवी, सनी कुमारी, डोभी यादव, श्याम कुमार, मुनिलाल यादव व अन्य 21 नवंबर गुरुवार की सुबह 3 बजे बिना दरवाजे वाले घर में घुस कर हमला कर दिया. वह अपने बाल-बच्चे के साथ सोई हुई थी. अचानक शोर सुनकर में जगा तो सभी लोग लूट-पाट मचाने लगा. विरोध करने पर रेखा देवी ने उनकी पोतहू के मासूम बच्चा का गला दबा कर हत्या कर दिया. उनलोगों के साथ मारपीट भी की. उनलोगों ने धमकी दी कि तुमलोगों को जमीन भोगने नहीं दूंगी.

बच्चे का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, गंगा में फेंका गया मासूम

एसपी के निर्देश पर सफियासराय थाना की पुलिस एसपी कार्यालय पहुंची. जिसके बाद एक टोटो पर मृत के साथ उसकी मां और एक महिला को दो महिला सिपाही के साथ टोटो पर बैठाया. लोगों को लगा कि थाना अथवा बच्चे का पोस्टमार्टम कराने पुलिस ले गयी. लेकिन न तो थाना गये और न ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. पीड़ित परिवार की मानें तो बच्चे को जबरन पुलिस ने गंगा में फेंकवा दिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस कार्यालय पहुंची और परिजनों से लिखित शिकायत मांगा गया. उनसे कहा गया कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराने हमलोगों के साथ चलें. जिसके बाद सभी लोग इधर-उधर होने लगे. मृत बच्चे की मां ने कहा कि हमको न तो शिकायत करना है और न ही बच्चे का पोस्टमार्टम कराना है. जिसके बाद वे लोग बच्चे को लेकर चले गये. उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी हुई. जिसमें मनोज यादव का 12 वर्षीय बेटा अंकित कुमार गोली लगने से घायल हो गया. जिसमें मृत बच्चे के पारिवारिक सदस्यों को नामजद किया गया.

क्या है पूरा मामला

मुंगेर. सफियासराय थाना क्षेत्र के बांक टोला फरदा निवासी अदालत यादव और जयकिशोर यादव के परिवार के बीच जगदंबापुर बहियार के माय स्थान चालीसबिग्गी जमीन पर कब्जा को लेकर पिछले पांच वर्षों से विवाद चला आ रहा था. 19 नवंबर मंगलवार को थाना में बुलाकर दोनों पक्षों को समझाया गया था दोनों में से कोई जमीन पर जोत-बाग करने नहीं जायेगा. लेकिर 20 नवंबर बुधवार को जयकिशोर यादव के परिवार वाले जमीन पर जोत-बाग करने गये जिसका अदालत यादव के परिवार वाले खेत पर पहुंच कर विरोध किया. जिसमें जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें मनोज यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गोली लगने से घायल हो गया. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस मारपीट व गोलीबारी में आर्मी जवान विकास कुमार सहित अन्य को नामजद किया है. गुरुवार को मासूम हत्या का मामला लेकर जयकिशोर यादव के पक्ष के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गये. लेकिन इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब इस मामले में कार्रवाई भी संभव नहीं है. क्योंकि बच्चे को गंगा में फिंकवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version