नवविवाहिता ममता की मौत को मायकेवालों ने बताया हत्या
ममता की बहन ने पति व परिवारवालों पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप
धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव ससुराल में मंगलवार की शाम पुलिस ने नवविवाहिता ममता कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया था. बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शव को मायके वालों को सौंप दिया. नवविवाहिता की बहन खुशबू देवी ने ममता की मौत को हत्या बताते हुए पति व उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक मायके वालों ने थाना में लिखित शिकायत नहीं किया है. मृतका की बह खुशबू देवी ने बताया कि मई 2024 को उसकी बहन ममता ने मोहनपुर निवासी प्रशांत कुमार सिंह से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. शादी पश्चात दोनो जमालपुर में किराये के मकान में रह रही थी. कुछ माह पूर्व ही दोनों जमालपुर छोड़कर अपने घर मोहनपुर लौटे आये थे. उसने बताया कि शादी के बाद से अक्सर दोनों में अनबन रहता था. उसकी बहन ने मंगलवार की सुबह अपने भाई को फोन कर कहा था कि वह ससुराल में खुद को असहज महसूस कर रही हैं. वह मां से बात करना चाह रही थी. इसके बाद देर शाम उन्हें बहन की मौत की खबर मिली. उसने कहा कि प्रशांत शराब का तस्करी करता है, जिसका विरोध उसकी बहन करती थी. पति व उसके परिजनों ने मिलकर ममता की हत्या कर दी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची एफएसएल की टीम
एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एफएसएल टीम मोहनपुर गांव प्रशांत के घर घटना स्थल पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच किया और साक्ष्य के रूप में घटनास्थल से कुछ नमूने संग्रह कर अपने साथ ले गयी. इधर, घटना के बाद से प्रशांत और उसका पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार हो गये है. इसको लेकर बुधवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.कहते हैं थानाध्यक्ष
धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ सही तथ्य सामने आयेगा. इस मामले में अभी तक मायके वालों ने लिखित शिकायत नहीं किया है. जबकि ससुराल पक्ष भागा हुआ है, जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है