प्रतिनिधि, मुंगेर. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शनिवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण कोषांग के प्रशिक्षुओं द्वारा निकाली गयी मोटर साइकिल रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल से निकल कर विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए मतदाताओं को जागरूक किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 28- मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान निर्धारित है. मोटर साइकिल रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को 13 मई को होने वाले मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन लोग अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दें. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्वीप आइकाॅन श्रीजा सेन गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है