profilePicture

एएसआई राजीव की मौत की खबर मिलते ही गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

अपराधी को पकड़ने गये अररिया जिला के फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई 45 वर्षीय राजीव रंजन की बुधवार की रात अपराधी को पकड़ने के दौरान धक्का-मुक्की से मौत हो गई.

By BIRENDRA KUMAR SING | March 13, 2025 9:59 PM
an image

मुंगेर . अपराधी को पकड़ने गये अररिया जिला के फुलकाहा थाना में तैनात एएसआई 45 वर्षीय राजीव रंजन की बुधवार की रात अपराधी को पकड़ने के दौरान धक्का-मुक्की से मौत हो गई. वह मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव निवासी अनिल कुमार मल का एकलौता पुत्र था. मौत की खबर मिलते ही जानकीनगर गांव में जहां मातम पसर गया, वहीं पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. गुरुवार की अहले सुबह पिता ग्रामीणों के साथ अररिया के लिए निकल गये.

जानकीनगर गांव में लोग होली की तैयारी में जुटे थे और गुरुवार को होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे. लेकिन गुरुवार की अहले सुबह अनिल कुमार मल के घर से दहाड़ मार कर रोने की आवाज ने गांव वालों को दंग कर दिया. कुछ मिनटों में ही पूरा गांव उठ कर उनके घर पर पहुंच गया. जब सुना कि अपराधी को पकड़ने गये राजीव रंजन की अररिया में मौत हो गई तो पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों को रोते-बिलखते देख ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू निकल आये.

पिता को लेकर गांव वाले निकल गये अररिया

ग्रामीणों ने बताया कि बेटा के मौत की खबर मिलते ही पिता अनिल कुमार मल, चाचा कैलाश मल सहित पूरा परिवार रो रहा था. ग्रामीणों ने सभी को ढाढस बंधाया और मृतक के पिता व चाचा कुछ ग्रामीणों के साथ गुरुवार की सुबह अररिया के लिए निकल गये. जबकि ग्रामीणों की भीड़ घर पर लगी रही. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी दो बच्चों के साथ पटना में रहती है. इसलिए शव गांव आता है या पटना ले जाया जाता है. यह बाद में पता चल पायेगा. मृतक के चाचा कैलाश मल एवं ग्रामीण सुदर्शन ने बताया कि राजीव महीना दो महीना में घर जरूर आता था. वह काफी मिलनसार स्वभाव का था. उसकी मौत से सारा गांव मर्माहत है.

2000 में लगी थी नौकरी, बच्चों के साथ पटना में रहती थी पत्नी

मुंगेर. मृतक के चाचा कैलाश मल ने बताया कि अनिल कुमार मल और स्व. रेखा देवी के तीन पुत्र-पुत्रियों में राजीव रंजन एकलौता बेटा था. जिसकी बिहार पुलिस में ज्वाइनिंग 2000 में हुई थी. नौकरी के बाद पूरा परिवार खुश था. मृतक को दो बेटी है. वह बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिए पत्नी के साथ पटना में शिफ्ट कर दिया था. पत्नी बेटियों के साथ पटना में ही रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version