बकरीद की दावत वाले घर में पसरा मातम, मृतक के शादी की चल रही थी बात
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजाबलपुर गांव में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे नाबालिग भतीजा द्वारा गोली मारकर मो वली उल्लाह उर्फ पिंकु की हत्या कर दी.
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजाबलपुर गांव में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे नाबालिग भतीजा द्वारा गोली मारकर मो वली उल्लाह उर्फ पिंकु की हत्या कर दी. बकरीद की दावत वाले घर में घटना के बाद से मातम पसर गया. मृतक कुंवारा था और उसके शादी की बात चल रही थी. इधर, अस्पताल में इलाजरत विधवा मां सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मां ने कहा, बंटवारे को लेकर करता था हमेशा विवाद अस्पताल में इलाजरत विधवा रिहाना खातून ने बताया कि उसे आठ बेटा और दो बेटी है. सुजाबलपुर में ढाई कट्टे में उसका घर है. मेरा तीन बेटा बाहर रहता है और दो बेटा शाहजुबैर रोड स्थित घर में रहता है. जबकि मैं और मेरा दो बेटा परिवार के साथ घर में रहता है. मंगलवार को बकरीद की दावत में मेरा बेटी-दामाद घर आया था, लेकिन मेरा बड़ा बेटा मो रहमतुल्ला उर्फ लालू व उसका पोतहू व बेटा ने घर बंटवारे को लेकर मेरे साथ मारपीट की. जिसमें मैं घायल हो गयी. इसके बाद मुझे बेटी, दामाद व अन्य ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बड़ा बेटा लालू, उसकी पत्नी व बेटा हमेशा घर बंटवारा को लेकर मेरे साथ विवाद और मारपीट करता है. कुर्बानी के लिए रखे गये बकरा को भी जहर देकर मार दिया था. अस्पताल में उसे पता चला कि उसके बेटे वली उल्लाह की नालायक बाप-बेटा ने मिल कर हत्या कर दी है. चलाता था फर्नीचर का दुकान, होने वाली थी शादी मृतक मो वलीउल्लाह उर्फ पिंकु व एक अन्य भाई सोनू शहर शाहजुबैर रोड स्थित अपने मकान में रहता था. मृतक जहां अपने मकान में ही फर्नीचर की दुकान चलाता था. वहीं सोनू दर्जी का दुकान संचालित करता है. दोनों भाई सिर्फ खाना खाने के लिए सुजाबलपुर स्थित घर मां के पास जाता है. मृतक वलीउल्लाह की शादी होने वाली थी. हेमजापुर थाना क्षेत्र के सिंघिया में उसके लिए लड़की भी देखी गयी थी. जिससे शादी की बात अंतिम चरण में चल रही थी. परिजनों द्वारा पिता के दुत्कारे से आहत था हत्यारा बेटा बताया जाता है कि रिहाना खातून को आठ पुत्र और दो पुत्री है. बड़ा बेटा रहमतुल्ला उर्फ लालू है. जो घर में बंटवारा चाहता था. ग्रामीणों की माने तो उसके व्यवहार से तंग उसकी मां व अन्य भाई उसे परिवार का हिस्सा नहीं मानता था. लालू को परिवार वालों ने दुत्कार रखा था. जिससे लालू का नाबालिग बेटा आहत था और व बराबर अपनी दादी व चाचा के साथ झगड़ा करता था. आज तो उसने चाचा की ही गोली मारकर हत्या कर दी. लालू को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले गोली चलने के बाद परिजनों व ग्रामीण इकट्टा हो गये थे. गोली मारने वाला नाबालिग तो भाग गया, लेकिन उसका पिता लालू घर में ही था. जिसे परिजनों ने पकड़ लिया. जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस लालू को अपने साथ लेकर थाना चली गयी. पुलिस समझती गंभीरता तो नहीं होती हत्या जब मृतक की मां के साथ उसके भाई व भतीजे ने मारपीट किया तो परिजनों ने 112 पर कॉल किया. पुलिस भी पहुंची, लेकिन पारिवारिक विवाद बता कर पुलिस चली गयी. अगर उस समय पुलिस विवाद की गंभीरता को समझती तो पिंकु की शायद हत्या नहीं होती. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर घायल मां को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक मां के लिए चादर व अन्य सामान लाने के लिए घर पहुंचा. जहां उसका बड़े भाई व नाबालिग बेटे से विवाद हुआ. इसमें नाबालिग भतीजे ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने लालू को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. जिसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. अभी तक किसी ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं किया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है