मुंडन संस्कार से लौट रहे एक ही परिवार के दो वृद्ध महिला की मौत से पसरा मातम
मंगलवार को सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में जिलेबिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के दो वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी.
प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी डब्लू सिंह के दो पुत्र व एक पुत्री के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए धनपुरा के ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर देवघर गये हुए थे. देवघर से वापसी के क्रम में मंगलवार को सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में जिलेबिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के दो वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद धनपुरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. बताया जाता है कि भिखारी सिंह का पुत्र डब्लू सिंह अपने पुत्र व पुत्री का मुंडन संस्कार कराने ट्रैक्टर से देवघर गया था. उनके साथ परिजन व धनपुरा के ग्रामीण भी गये हुए थे, लेकिन वापसी के क्रम में जिलेबिया मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलट गया और दो वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जिसमें भिखारी सिंह की 62 वर्षीय पत्नी मीना देवी व भिखारी का चचेरा भाई सुल्तान सिंह की 70 वर्षीय पत्नी उर्मिली देवी शामिल है. जबकि डब्लू सिंह की पुत्री रोजी कुमारी के हाथ की एक अंगुली कट गयी. वहीं उसका दोनों पुत्र जख्मी हो गया. वहीं सुल्तान सिंह पैरालाइसिस का शिकार है. वह अपनी पत्नी की मौत से खामोश है. इस घटना के बाद पूरे गांव में दुख का पहाड टूट पड़ा है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं भिखारी सिंह के घर खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया है. वहीं डब्लू सिंह रोते हुए कहता है कि हम्मे इतना जानतिये तैय मुंडन करावेले जैबे न करतियो. एक ही परिवार से दो-दो अर्थी उठने पर हर किसी की आंखें नम है और गांव में वीरानी छायी हुई है. इधर, घटना को लेकर विधायक राजीव कुमार सिंह, लोजपा के मिथिलेश सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, समाजसेवी ई. रोहित चौधरी, निर्मल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह व निर्मल सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर दुख प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है