शनिवार को सीनेट चुनाव कमेटी की बैठक में लिये गये कई निर्णय. प्रतिनिधि, मुंगेर. लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन अब अपने सीनेट व छात्र संघ चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. बीते दिनों जहां विश्वविद्यालय द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर तिथि की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वहीं शनिवार को विश्वविद्यालय में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सीनेट चुनाव कमेटी की बैठक में भी कई निर्णय लिये गये हैं. जिसे अनुमोदन के लिये कुलपति प्रो. श्यामा राय के पास भेजा गया है. वहीं अनुमोदन मिलने के बाद विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव की अधिसूचना दोबारा जारी करेगा. उक्त बैठक में उनके साथ कमेटी के सदस्य डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय तथा आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार थे. बता दें कि पूर्व में लोक सभा चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सीनेट चुनाव को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया था. वहीं चुनाव समाप्त होने के बाद अब विश्वविद्यालय दोबारा सीनेट चुनाव की तैयारी कर रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा इस तहत कुल 13 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. इसमें अंगीभूत कालेजों के शिक्षकों के नौ पदों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक पद तथा संबद्ध कालेजों के शिक्षकों के तीन पदो के लिए चुनाव होना है. ऐसे में अंगीभूत कॉलेजों के करीब 185 शिक्षक, संबद्ध कालेजों के लगभग 340 शिक्षक तथा अंगीभूत कालेजों के लगभग 230 शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन पूर्व में ही कर दिया गया था, जबकि बैठक में चुनाव को लेकर कई निर्णय लिये गये हैं. एमयू के कुलसचिव ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में तिथि तय की गयी है. कुलपति से अनुमोदन मिलने के बाद इसकी जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है