16 मई को पटना में होगी एमयू के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की समीक्षा
शिक्षा विभाग ने बजट की समीक्षा को लेकर एमयू समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को भेजा पत्र
मुंगेर. शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों के बजट की समीक्षा की जायेगी. इसमें 16 मई को विभाग द्वारा पटना में मुंगेर विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संभावित बजट की समीक्षा के साथ पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय की समीक्षा भी की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा बजट की समीक्षा को लेकर एमयू समेत सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेजा गया है. इसके अनुसार एमयू के चालू वित्तीय वर्ष के संभावित बजट की समीक्षा की जायेगी. हालांकि एमयू अबतक वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये अपने संभावित बजट को सक्षम प्राधिकार से अनुमोदित कराने के लिए सीनेट व सिंडिकेट की बैठक तक आयोजित नहीं कर पाया है. ऐसे में अब एमयू को अपने संभावित बजट को ही विभाग की समीक्षा के दौरान प्रस्तुत करना होगा. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग द्वारा इस दौरान एमयू के वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय की समीक्षा भी की जायेगी. अब ऐसे में एमयू के लिए अपने संभावित बजट और पूर्व के बजट की समीक्षा मुश्किल भरा होने वाला है.
बजट को लेकर शिक्षक व कर्मी तक मौन:
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का एक माह गुजर चुका है, लेकिन एमयू अबतक अपना बजट अपने सक्षम प्राधिकार से अनुमोदित तक नहीं करा पाया है. हद तो यह है कि एक ओर जहां एमयू के शिक्षक व कर्मचारी अपनी अन्य मांगों को लेकर पूरी तरह उग्र हैं. वहीं दूसरी ओर शिक्षक व कर्मी बजट को लेकर पूरी तरह मौन हैं. हालांकि बजट पारित नहीं होने से आने वाले समय में एमयू के शिक्षक व कर्मियों को ही सबसे बड़ी परेशानी होने वाली है. बता दें कि बजट के सक्षम प्राधिकार से पारित नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग से एमयू को आने वाले समय में वेतनादि व पेंशन मद में राशि भी मिलना मुश्किल होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है