24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू ने फर्जी सूचनाओं से बचने के लिये बनाया खुद का टेलीग्राम ग्रुप

मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये आरंभ से ही भ्रामक व फर्जी सूचनाओं के साथ सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के नाम से चल रहा फर्जी अकाउंट परेशानी का कारण रहा है.

वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से जुड़ेंगे विद्यार्थी, भ्रामक सूचनाओं पर लगेगी रोक, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये आरंभ से ही भ्रामक व फर्जी सूचनाओं के साथ सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के नाम से चल रहा फर्जी अकाउंट परेशानी का कारण रहा है. वहीं अब विश्वविद्यालय इसपर रोक लगाने व विद्यार्थियों के बीच फैलने वाले फर्जी व भ्रामक सूचनाओं पर रोक लगाने के लिये खुद का टेलीग्राम ग्रुप आरंभ किया गया है. इसमें विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं दी जायेगी. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर दिये गये लिंक से विद्यार्थी टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा भ्रामक व फर्जी सूचनाओं को विद्यार्थियों के बीच फैलने से रोकने के लिये दो टेलीग्राम ग्रुप बनाये गये हैं. इसमें एक ग्रुप स्नातक के विद्यार्थियों तथा दूसरा ग्रुप पीजी के विद्यार्थियों के लिये है. इस ग्रुप का लिंक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दिया गया है. जहां से विद्यार्थी दोनों ग्रुप में जुड़ सकते हैं. इस ग्रुप में विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं डाली जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिये नोडल अधिकारी डाॅ सूरज कोनार को ग्रुप का एडमिन बनाया गया है. जो सतत रूप से ग्रुप में जा रहे सूचनाओं की निगरानी करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि विश्वविद्यालय के वेबसाइट व ग्रुप के अतिरिक्त किसी भी सूचनाओं पर भरोसा न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें