खुद को ठगा महसूस कर रहे एमयू के कर्मचारी
विश्वविद्यालय के वित्त विभाग के कर्मी गोपाल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सीनेट चुनाव के नाम पर संघ के एक नेता का साथ देने वाले कर्मचारी अब सीनेट चुनाव टलने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय कोशी कॉलेज, खगड़िया के कर्मचारी सह विश्वविद्यालय के वित्त विभाग के कर्मी गोपाल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सीनेट चुनाव के नाम पर संघ के एक नेता का साथ देने वाले कर्मचारी अब सीनेट चुनाव टलने के बाद खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीनेट चुनाव टल गया और इस पर कर्मचारी संघ की खामोशी अब कई सवाल पैदा कर रहा है. दरअसल जब सीनेट चुनाव सितंबर में कराने की घोषणा हुई थी, तब संघ के एक नेता के कारण कर्मचारी संघ ने काफी हाय-तौवा मचाया था और चुनाव 20 अगस्त से पहले कराने के लिए आंदोलन तक कर डाला था. इसके लिये विश्वविद्यालय को बंद भी किया गया था, लेकिन अब जब चुनाव स्थगित हो गया तो संघ पूरी तरह खामोश है. उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि संघ का एक नेता, एक पूर्व अधिकारी की कृपा से सीनेट चुनाव जीतना चाहते थे. अब वह अधिकारी नहीं रहे, इसलिए अब उन्हें सीनेट चुनाव जीतने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. सीनेट चुनाव जीतने के लिए कर्मचारियों के वोट पर भरोसा करना चाहिए. किसी अधिकारी के दम पर अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने की कोशिश करने वाला कभी भी कर्मचारी का भलाई नहीं कर सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है