अपनी मांगों को लेकर कल से चरणाबद्ध आंदोलन करेंगे एमयू के कर्मचारी

9 जुलाई से मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन व तालाबंदी,

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:24 PM

9 जुलाई से मांगों को लेकर कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन व तालाबंदी, प्रतिनिधि, मुंगेर. अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कर्मचारी 5 जुलाई शुक्रवार से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इसे लेकर बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, मुंगेर विश्वविद्यालय इकाई के अधिकारियों ने गुरुवार को कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. महासंघ मुंगेर प्रक्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार ने बताया कि 1 जुलाई को महासंघ द्वारा कुलसचिव को अपने 10 सूत्री मांगों को ज्ञापन दिया गया था. इसे पूरा नहीं होने को लेकर अब कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगें. इसके तहत 5 जुलाई को सभी कॉलेजों के प्राचार्य तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों को महासंघ गुलाब देकर विरोध दर्ज करायेगा. जबकि 6 जुलाई को सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं 8 जुलाई को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कर्मी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे. जबकि मांग पूरी नहीं होने पर 9 जुलाई एवं 10 जुलाई को सभी कर्मी सामूहिक रूप से अवकाश पर रहते हुए विश्वविद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में सीनेट चुनाव के विस्तारित तिथि को जुलाई माह में किये जाने, अनुकंपा पर नियुक्ति प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा करने, वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा निर्गत वेतन पर्ची में त्रुटि का निवारण कर अविलंब अग्रसारित कर वेतन सत्यापन कोषांग को भेजने की प्रक्रिया पूर्ण करने, प्रोन्नति की अधिसूचना अविलंब सार्वजनिक किये जाने की मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version