एमयू को मिले अंग्रेजी विषय में 23 नये सहायक प्राध्यापक

मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में 23 नये सहायक प्राध्यापक मिले हैं.

By AMIT JHA | March 26, 2025 6:50 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में 23 नये सहायक प्राध्यापक मिले हैं. जिसके लिए चयनित सहायक प्राध्यापकों की सूची भी विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने जारी कर दी है. सूची के अनुसार बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने जेसिका, विरेंद्र कुमार निराला, श्रुति, संजीव कुमार राय, बालकृष्ण प्रसाद, रविंद्र कुमार, आशुतोष कुमार भारती, सिद्धार्थ गौतम, उदयमी कुमारी, ज्योति कुमारी, राकेश कुमार नटराजन, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, कुमारी स्वाति प्रिया, अरिजीत चक्रवर्ती, रौशन कुमार, वजीहा फातिमा, रीता कुमारी, मो. औरंगजेब आलम, सैकत बनर्जी, छावी, लीसा सिन्हा का चयन मुंगेर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक के रूप में किया है. वहीं अब विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही चयनित सहायक प्राध्यापकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है