एमयू के पास बकाया चार वित्तीय वर्षों के कुल 119 करोड़ का उपयोगिता प्रमाण पत्र
मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना के अभी 6 साल ही हुए हैं, बावजूद खुद विश्वविद्यालय के पास चार वित्तीय वर्षों के कुल 119 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र का मामला बकाया है
शिक्षा विभाग ने मांगा विश्वविद्यालय के उपयोगिता प्रमाण पत्र, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना के अभी 6 साल ही हुए हैं, बावजूद खुद विश्वविद्यालय के पास चार वित्तीय वर्षों के कुल 119 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र का मामला बकाया है. इसमें अधिकांश राशि सरकार से विश्वविद्यालय के वेतनादि व पेंशनादि मद में ही प्राप्त हुआ है. हालांकि अब शिक्षा विभाग द्वारा जल्द से जल्द विश्वविद्यालय से चार वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया है. बता दें कि सरकार से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में वेतनादि एवं पेंशनादि मद सहित अन्य मदों में सरकार से मिली राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र विश्वविद्यालय को देना पड़ता है. इसमें एमयू के पास सरकार से चार वित्तीय वर्ष में मिली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र बकाया है. इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये कुल 119 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र बकाया है. कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग को पूर्व में ही उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा गया था, हालांकि, दोबारा शिक्षा विभाग द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र देने को कहा गया है. इसके लिये जल्द ही शिक्षा विभाग जाकर राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है