मुंगेर. एमयू मुख्यालय व उसके कॉलेज सोमवार को बंद रहे. वहीं अब मंगलवार से विश्वविद्यालय के कार्यालय व कॉलेज खुलेंगे. बता दें कि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के तहत विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहे. जबकि सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व अवकाश को लेकर एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय व कॉलेज बंद रहे. इसके बाद 27 अगस्त मंगलवार को विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे.
एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन प्रक्रिया समाप्त
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से आरंभ की गयी है. इसमें विद्यार्थियों को 26 अगस्त तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक करीब 51 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. हालांकि एमयू उक्त सत्र में नामांकन की तिथि को विस्तारित कर सकता है. जिसका निर्णय मंगलवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद लिया जायेगा.
स्नातक सेमेस्टर-2 के सातवें दिन की परीक्षा आज
मुंगेर. एमयू द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. इसके सातवें दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के एईसी-2 इंनवाइरोमेंटल साइंस विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के एईसी-2 इनवाइरोमेंटर साइंस की परीक्षा ली जायेगी.
स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ की जा रही है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए 27 से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. जिसमें संबंधित सत्र के विद्यार्थियों के लिए अपने-अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है