आज खुलेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज

जिसके बाद 26 जनवरी रविवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:06 PM

मुंगेर . एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर जयंती अवकाश के बाद शनिवार को खुलेंगे. जिसके बाद 26 जनवरी रविवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जायेगा. बता दें कि वर्ष 2025 के लिये राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर जयंती अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहे. वहीं शनिवार को विश्वविद्यालय खुलेंगे.

28 जनवरी को होगी स्नातक सेमेस्टर-1 के आठवें दिन की परीक्षा

मुंगेर . एमयू 16 जनवरी से ही 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा ले रहा है. जिसके सात दिनों की परीक्षा अबतक हो चुकी है. वहीं अब 28 जनवरी को आठवें दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में स्वच्छ भारत सेट-ए विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में स्वच्छ भारत सेट-बी की परीक्षा ली जायेगी.

5 फरवरी से पीजी सेमेस्टर-1 व 3 परीक्षा के लिये संभावित

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिये 5 फरवरी संभावित तिथि रखी गयी है. हलांकि इसपर कुलपति से स्वीकृति के बाद ही तिथि निर्धारित होगी. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा 26 दिसंबर से होने वाले दोनों सत्रों की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब दोबारा विश्वविद्यालय दोनों सत्रों की परीक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version