मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय के कार्यालय कल तक रहेंगे बंद
लोक सभा चुनाव को लेकर डीजे कॉलेज को बनाया गया है मतगणना केंद्र
लोक सभा चुनाव को लेकर डीजे कॉलेज को बनाया गया है मतगणना केंद्र, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में युं तो 1 जून से ही ग्रीष्मावकाश हो चुका है. इस बीच लोक सभा चुनाव को लेकर आरडी एंड डीजे कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां आज 4 जून को मतगणना होना है. इसे लेकर 5 जून तक एमयू मुख्यालय के कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा कुलपति प्रो. श्यामा राय के आदेश पर सूचना जारी की गयी है. जिसमें कहा गया है कि एमयू के आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस को जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर द्वारा लोक सभा चुनाव की मतगणना को लेकर वज्रगृह बनाया गया है. जहां 4 जून को मतगणना का कार्य होना है. जिसे लेकर 3 से 5 जून तक एमयू मुख्यालय के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. जिसके बाद 6 जून से विश्वविद्यालय सुचारू रूप से खुलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है