जेआरएस कॉलेज जमालपुर केंद्र पर होगी एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 1 जुलाई से ली जायेगी
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 1 जुलाई से ली जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का शेड्यूल व केंद्र से संबंधित सूचना जारी कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा 1 से 10 जुलाई के बीच ली जायेगी. इसके लिये जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. जहां विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड ले सकेंगे. जिसकी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.
परीक्षा का शेड्यूल
तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
1.7.2024 सेम-1 ज्यूरिसपुडेंसियल सेम-3 मुस्लिम लॉ2.7.2024 सेम-5 सीपीसी एंड लिमिटेशन
3.7.2024 सेम-1 कास्टीट्यूशनल लॉ सेम-3 प्रोपर्टी लॉ4.7.2024 सेम-5 लॉ ऑफ एविडेंस
5.7.2024 सेम-1 लॉ ऑफ कांट्रेक्ट सेम-3 लॉ ऑफ ट्रॉटस6.7.2024 सेम-5 एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
8.7.2024 सेम-1 मेरिटाइम लॉ सेम-3 बैंकिंग लॉ9.7.2024 सेम-5 आईपीआर
10.7.2024 सेम-1 जनरल अंग्रेजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है