मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने लगभग चार माह के लंबे इंतजार के बाद सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-1 व सत्र 2022-24 बीएड पार्ट-2, सत्र 2022-25 बीबीए पार्ट-2 तथा सत्र 2021-24 बीबीए पार्ट-3 का रिजल्ट भी जारी किया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 कला संकाय में कुल 25,485 परीक्षार्थियों में 14,142 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी तथा 10,534 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 352 परीक्षार्थी फेल व 450 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित है. वहीं परीक्षा के दौरान सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था. इसके अतिरिक्त बीएड पार्ट-1 में कुल 498 परीक्षार्थियों में 493 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 3 परीक्षार्थी निष्कासित एवं शेष 2 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. जबकि बीएड पार्ट-2 में कुल 490 परीक्षार्थियों में 487 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, दो अनुपस्थित तथा एक फेल हुए. इधर, बीबीए पार्ट-2 में एसके कॉलेज लोहंडा में कुल तीन परीक्षार्थियोें में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं बीबीए पार्ट-3 में एसके कॉलेज, लोहंडा के कुल पांच परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. जबकि आरडी कॉलेज, शेखपुरा में कुल छह परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है