20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-4 के कला संकाय का रिजल्ट

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के कला संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर परीक्षा विभाग द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समाजशास्त्र विषय को छोड़कर कला के शेष विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 493 परीक्षार्थियों में 432 उत्तीर्ण, 54 लंबित तथा 7 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. वहीं कला के पीजी विभागों में कुल 371 परीक्षार्थियों में 330 उत्तीर्ण, 6 फेल तथा 35 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रहा. केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 170 परीक्षार्थियों में 155 उत्तीर्ण, एक फेल तथा 14 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रहा. आरडी कॉलेज, शेखपुरा पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 146 परीक्षार्थियों में 142 उत्तीर्ण, एक फेल तथा 3 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रहा. केएसएस कॉलेज, लखीसराय पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 175 परीक्षार्थियों में 160 उत्तीर्ण हुये. जबकि 15 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रहा. वहीं कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर के कला संकाय में कुल 128 परीक्षार्थियों में 90 उत्तीर्ण, 3 फेल रहे, जबकि 35 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित रहा. उन्होंने बताया कि रिजल्ट जल्द ही स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा. जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें