एमयू ने जारी किया पीजी सेमेस्टर-2 विज्ञान संकाय का रिजल्ट

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-2 के विज्ञान संकाय का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 7:30 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-2 के विज्ञान संकाय का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-2 में आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर में कुल 151 परीक्षार्थियों में 140 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 11 परीक्षार्थियों का रिजल्ट लंबित है. वहीं विश्वविद्यालय के विज्ञान पीजी विभागों में कुल 99 परीक्षार्थियों में 86 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 12 लंबित तथा एक परीक्षार्थी फेल हो गया. जबकि कोशी कॉलेज, खगड़िया पीजी सेंटर में 8 परीक्षार्थियों में 5 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 3 परीक्षार्थी फेल हो गये. इधर, केएसएस कॉलेज, लखीसराय में कुल 11 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि संकाय का टीआर संबंधित पीजी विभाग व कॉलेजों को भेजा जा रहा है. जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version