एमयू ने जारी किया सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा डीएसएम कॉलेज, झाझा को छोड़कर शेष कॉलेजों के लिये सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:19 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा डीएसएम कॉलेज, झाझा को छोड़कर शेष कॉलेजों के लिये सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा में डीएसएम कॉलेज, झाझा को छोड़कर शेष कॉलेजों के कुल 27,563 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे. जिसमें 23,060 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये. जबकि 4,475 परीक्षार्थी प्रमोटेड हुए हैं. वहीं परीक्षा के दौरान कुल 28 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट पोर्टल पर डाला जा रहा है. जहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

पीएचडी का रिजल्ट जारी

मुंगेर. एमयू द्वारा पीएचडी के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स वर्क के राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा भौतिकी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पीएचडी के तीनों विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे संबंधित शोधार्थी अपने विभाग में पहुंचकर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि शेष विषयों का रिजल्ट पूर्व में ही जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version